महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 501 कुंवारी कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 501 कुंवारी कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

रिपोर्ट: रमेश कुमार 

नोनीहाट, (संवाददाता) – महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का भव्य नजारा देखने को मिला, जब 501 कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकालकर भगवान भोलेनाथ की आराधना की।

नया बाजार ठाकुरबाड़ी से निकली यह यात्रा पातालगंगा मंदिर तक पहुंची, जहां शिवलिंग पर विधि-विधान से जलाभिषेक किया गया।

 

कलश यात्रा की शुरुआत नोनीहाट के धोबी नदी छठ घाट से हुई, जहां विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया। इसके बाद यात्रा छठ घाट,

पुराना बाजार, राजा बाजार, दुमका-भागलपुर मेन रोड होते हुए बाज़ार मार्ग से पुनः ठाकुरबाड़ी पहुंची। मार्ग में भक्तिमय माहौल देखने को मिला, जहां कन्याओं ने “हर-हर महादेव” और “जय शिव शंकर” के गगनभेदी जयकारे लगाए। घर-घंट, शंख ध्वनि और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।

 

कलश यात्रा के उपरांत आयोजक समिति द्वारा सभी कन्याओं को जलपान और प्रसाद वितरित किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि रात्रि में शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पारंपरिक विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाएगा। साथ ही, भव्य बारात भी निकाली जाएगी, जो आयोजन का मुख्य आकर्षण होगी।

 

इस अवसर को सफल बनाने में आयोजक समिति के अनिल कुमार, अंकित कुमार, मनीष कुमार, शंभू कुमार, गौतम कुमार समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?