भंडारो गांव के समीप कंटेनर पलटा, बड़ा हादसा टला
नोनीहाट:भंडारो गांव के समीप कंटेनर पलटा, बड़ा हादसा टला
दुमका-भागलपुर मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारो गांव के समीप रविवार को एक अनियंत्रित कंटेनर पलटने की घटना सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कंटेनर दुमका से भागलपुर की ओर जा रहा था। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मोटरसाइकिल बचाने के दौरान पलटा कंटेनर कंटेनर चालक संजीब कुमार (35 वर्ष) के अनुसार, अचानक सामने आई एक मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में उसने नियंत्रण खो दिया, जिससे कंटेनर बीच सड़क पर पलट गया। यह कंटेनर कोलकाता से लोड होकर भागलपुर की ओर जा रहा था और इसमें पार्सल भरा हुआ था।
नशे में था चालक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना से कुछ देर पहले कंटेनर अमरपुर के पास रुका था, जहां चालक ने भारी मात्रा में शराब का सेवन किया था। दुर्घटना के बाद चालक को हल्की चोटें आईं, जिसका प्राथमिक उपचार नोनीहाट स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
पुलिस जांच में जुटी रामगढ़ थाना को घटना की सूचना मिलते ही गश्ती दल मौके पर पहुंचा और कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि चालक के नशे में होने की वजह से दुर्घटना हुई या कोई अन्य कारण भी था।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला गनीमत रही कि दुर्घटना के दौरान सड़क पर अन्य वाहन नहीं थे, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिससे स्थिति को संभालने में मदद मिली।
संवाददाता: रमेश कुमार, नोनीहाट