नोनीहाट में व्यापारियों से अभद्र व्यवहार पर हंगामा, किन्नरों ने की प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग

नोनीहाट में व्यापारियों से अभद्र व्यवहार पर हंगामा, किन्नरों ने की प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग

नोनीहाट, 12 फरवरी – देवघर बासुकीनाथ से आए किन्नरों द्वारा नोनीहाट बाजार में व्यापारियों से कथित रूप से जबरन वसूली और अभद्र व्यवहार किए जाने की घटना पर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले को लेकर दुमका और गोड्डा जिले के किन्नर समुदाय ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी (मंगलवार) को देवघर बासुकीनाथ से आई माही किन्नर और उनके छह साथियों ने नोनीहाट बाजार में व्यापारियों से अवैध रूप से पैसे की वसूली की। व्यापारियों का आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया, तो किन्नरों ने गाली-गलौज की, धमकी दी और झाड़ू से मारने का प्रयास भी किया। इस घटना के बाद व्यापारियों ने हँसडीहा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।

किन्नर समुदाय ने की बैठक, प्रशासन से क्षेत्र निर्धारण की मांग

इस घटना की जानकारी मिलते ही 12 फरवरी (बुधवार) को दुमका और गोड्डा जिले के किन्नरों ने नोनीहाट के मारवाड़ी धर्मशाला में एक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता पिंकी किन्नर ने की, जिसमें रानी किन्नर, मुक्ती किन्नर, मौसमी किन्नर और किसान किन्नर समेत कई अन्य किन्नर मौजूद रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हँसडीहा थाना प्रभारी और दुमका पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर किन्नरों के कार्यक्षेत्र का स्पष्ट निर्धारण किया जाए, ताकि इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में न हों।

पिंकी किन्नर ने कहा, “हमारे जजमानों (पारंपरिक ग्राहक) को डराना-धमकाना और जबरन पैसे वसूलना अनुचित है। प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर देवघर से आए किन्नरों पर कार्रवाई करनी चाहिए।”

व्यापारी वर्ग ने भी जताई नाराजगी
व्यापारी समुदाय ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई और प्रशासन से व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि अगर इस तरह की घटनाएं जारी रहीं, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इस पूरे विवाद के बीच प्रशासनिक हस्तक्षेप की जरूरत महसूस की जा रही है। अब देखना होगा कि पुलिस और जिला प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाते हैं।

रिपोर्ट– नोनीहाट से रमेश कुमार  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?