गोड्डा-दिल्ली विकली एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों ने किया हंगामा, ट्रेन 45 मिनट तक रही बाधित
गोड्डा-दिल्ली विकली एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों ने किया हंगामा, ट्रेन 45 मिनट तक रही बाधित
जमुआ (गिरिडीह), 12 फरवरी 2025: धनबाद रेल मंडल के गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड पर जमुआ स्टेशन के पास बुधवार को गोड्डा-दिल्ली विकली एक्सप्रेस (14049) पर असंतुष्ट यात्रियों ने पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन की कई बोगियों के शीशे टूट गए।
घटना का मुख्य कारण अत्यधिक भीड़ और आरक्षित यात्रियों को सीट न मिलने की समस्या रही। प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे, जिससे ट्रेन के सभी कोच खचाखच भरे हुए थे। हालात ऐसे थे कि बोगियों के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए गए, जिससे कई आरक्षित टिकटधारी यात्री ट्रेन में चढ़ ही नहीं पाए।
छात्रा ने ट्रेन रोककर किया विरोध, यात्रियों ने दिया साथ
जमुआ बाजार निवासी बीए की छात्रा खुशबू कुमारी, जिसे दिल्ली परीक्षा देने जाना था, आरक्षण होने के बावजूद ट्रेन में सवार नहीं हो सकी। नाराज होकर वह ट्रेन के इंजन के आगे पटरी पर बैठ गई। यह देखकर कुंभ मेला जा रहे अन्य यात्री भी उसके समर्थन में आ गए और रेलवे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
स्थिति बिगड़ती देख ट्रेन करीब 45 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही। यात्रियों की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि कुछ ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे एसी, स्लीपर और जनरल कोच के शीशे चकनाचूर हो गए।
रेलवे प्रशासन ने स्थिति संभाली, पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा
घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने जीआरपी और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे एसआई दाऊद राम हेंब्रम और उनकी टीम ने यात्रियों को शांत कराने का प्रयास किया। पथराव कर रहे लोगों को पुलिस ने स्टेशन से खदेड़ा और ट्रेन को रवाना कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन में चढ़ने के लिए मची भगदड़ के कारण भी कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। यात्रियों का आरोप था कि एसी कोच में बैठे यात्री दरवाजे नहीं खोल रहे थे, जिससे कई आरक्षित टिकटधारी यात्रियों को परेशानी हुई।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक यात्रा करें और रेलवे संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। पुलिस अब पथराव करने वालों की पहचान करने में जुटी है, ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।