बालाज्योति क्लब द्वारा छात्रों के लिए शैक्षणिक दौरे का आयोजन
बालाज्योति क्लब द्वारा छात्रों के लिए शैक्षणिक दौरे का आयोजन
दुमका, बुधवार: प्रछोधन डेवलपमेंट सर्विसेज (पीडीएस) और इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक के सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत संचालित बालाज्योति क्लब के छात्रों के लिए बुधवार को दुमका रेलवे स्टेशन में एक शैक्षणिक दौरे का आयोजन किया गया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को रेलवे संचालन की बारीकियों से अवगत कराना और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था।
दौरे के दौरान दुमका स्टेशन मास्टर श्री टी.पी. यादव ने छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें स्टेशन की कार्यप्रणाली का रोचक तरीके से परिचय कराया। छात्रों को ट्रेन शेड्यूलिंग, टिकटिंग प्रक्रिया, सामान प्रबंधन, और रेलवे सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके अलावा, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारियों ने छात्रों को सीसीटीवी निगरानी, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली और यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियानों के महत्व को समझाया। छात्रों ने स्टेशन की विभिन्न व्यवस्थाओं को करीब से देखा और रेलवे संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखा।
इस दौरे से छात्रों को न केवल रेलवे प्रणाली और उसके कार्यों की समझ मिली, बल्कि उन्होंने परिवहन प्रणालियों की जमीनी हकीकत को भी जाना। यह अनुभव उनके शैक्षणिक ज्ञान को समृद्ध करने के साथ-साथ परिवहन और रेलवे सेवाओं के प्रति उनकी जिज्ञासा को भी बढ़ाएगा।
दौरे में बालाज्योति क्लब के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
— रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट
(समाचार आज तक)