दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पंजवारा से ऋण न चुकाने पर तीन ऋणी गिरफ्तार
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पंजवारा से ऋण न चुकाने पर तीन ऋणी गिरफ्तार
ब्रजेश राठौर
पंजवाराबांका
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की पंजवारा शाखा से ऋण लेकर उसे न चुकाने के मामले में मंगलवार रात धोरैया पुलिस द्वारा तीन ऋणियों को पीडीआर (सार्वजनिक ऋण वसूली) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार ऋणियों में गोपाल यादव साकिन चलना, अनुपलाल साह साकिन डूमरजोर और बाबूजी किस्कू साकिन दूधसीमर शामिल हैं।
धोरैया थाना पुलिस ने सभी ऋणियों को गिरफ्तार कर बांका के नीलामपत्र कार्यालय में न्यायालय के समक्ष पेश किया।
बैंक की ओर से पंजवारा शाखा प्रबंधक आलोक कुमार भारती ने वसूली के लिए पीडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सर्टिफिकेट अधिकारी विनीत कुमार लाल के द्वारा इस मामले के तहत ऋणियों के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी करवाया गया था।
यह भी पढ़ें प्रेम प्रसंग में हत्या: पत्नी समेत पांच गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद
बैंक ने ऋण अदायगी न करने पर आगे भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।