प्रेम प्रसंग में हत्या: पत्नी समेत पांच गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद
प्रेम प्रसंग में हत्या: पत्नी समेत पांच गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद
महागामा, गोड्डा। प्रेम प्रसंग के चलते सुनियोजित हत्या की गुत्थी महागामा पुलिस ने सुलझा ली है। यह मामला पहले एक सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रहा था, लेकिन पुलिस की गहन जांच में यह साजिशन हत्या निकली। इस मामले में मृतक की पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का खुलासा
महागामा थाना क्षेत्र के केचुआ चौक से ललमटिया जाने वाले मार्ग पर एक पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव और उसकी मोटरसाइकिल संदिग्ध स्थिति में मिली थी। मृतक की पहचान रंजीत कुमार पंडित (30 वर्ष), निवासी सिद्धू कान्हू चौक, के रूप में हुई। परिवार ने घटना के दिन सुबह ही उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रेम प्रसंग में रची गई हत्या की साजिश
जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी द्रोपदी देवी (25 वर्ष) का दिनेश यादव (32 वर्ष) नामक व्यक्ति से प्रेम संबंध था। पहले भी मृतक और दिनेश के बीच विवाद हो चुका था। इसी के चलते द्रोपदी देवी और दिनेश यादव ने मिलकर इफ्तेखार अंसारी (32 वर्ष) समेत अन्य अपराधियों की मदद से हत्या की साजिश रची।
हत्या की वारदात और पुलिस कार्रवाई
साजिश के तहत रंजीत कुमार पंडित को बुलाकर उसकी हत्या की गई और शव को मोटरसाइकिल समेत पुलिया के नीचे फेंक दिया गया ताकि यह सड़क दुर्घटना लगे। लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ में दिनेश यादव ने अपना जुर्म कबूल लिया। इसके बाद महागामा पुलिस की एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल इफ्तेखार अंसारी (32 वर्ष), मकसूद अंसारी (43 वर्ष) और मो. मुन्ना (41 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
सबूतों की बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर (छह चक्र का लोडेड), तीन जिंदा कारतूस, एक इको वाहन (GJ16CN 9154) और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों की सूची
1. द्रोपदी देवी (25 वर्ष) – मृतक की पत्नी, हत्या की साजिश में शामिल.
2. दिनेश यादव (32 वर्ष) – प्रेमी, हत्या की योजना में शामिल।
3. इफ्तेखार अंसारी (32 वर्ष) – मुख्य साजिशकर्ता और शूटर
4. मकसूद अंसारी (43 वर्ष) – हत्या में सहयोगी।
5. मो. मुन्ना (41 वर्ष) – हत्या के षड्यंत्र में शामिल।
इफ्तेखार अंसारी का आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी इफ्तेखार अंसारी के खिलाफ पहले से हत्या, लूट और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। 2010 से 2024 के बीच उसके खिलाफ दर्जनभर से अधिक मुकदमे विभिन्न जिलों में दर्ज हैं।
ये भी पढ़ेंगोड्डा पुलिस की सघन छापेमारी, चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद, 3 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस की अगली कार्रवाई
गोड्डा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम में पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी शिव व्याल सिंह, मुकेश कुमार राउत, राजन कुमार राम, निर्मल कुमार पदल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य साक्ष्य फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर कड़ी सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
रिपोर्ट: शाहीन खान, गोड्डा।