पहले दिन मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न
पहले दिन मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न
रामगढ़: झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के तत्वावधान में गुरुवार को रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई।
मंगलवार को प्रथम पाली में मैट्रिक के व्यावसायिक विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जबकि द्वितीय पाली में इंटर के व्यावसायिक विषय की परीक्षा हुई। रानी सोनावती कुमारी +2 उच्च विद्यालय, नोनीहाट परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक के व्यावसायिक विषय की परीक्षा में कुल 75 परीक्षार्थियों में से 74 उपस्थित रहे, जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। वहीं, इंटर संकाय में कुल 111 परीक्षार्थियों में 107 उपस्थित रहे और 4 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्र अधीक्षक भास्कर मिश्र ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित की गई। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी।
(रिपोर्ट: रमेश कुमार, आज तक, नोनीहाट)