उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीनामड़पा में मिड-डे मील योजना में अनियमितता, बच्चों को नहीं मिल रहा है निर्धारित भोजन

उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीनामड़पा में मिड-डे मील योजना में अनियमितता, बच्चों को नहीं मिल रहा है निर्धारित भोजन

Irregularities in the mid-day meal scheme in the upgraded middle school Chinamadapa, children are not getting the prescribed food

नोनीहाट, रामगढ़। उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीनामड़पा में मिड-डे मील योजना में भारी अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई हैं। विद्यालय के विद्यार्थियों का कहना है कि मेनू के अनुसार उन्हें भोजन उपलब्ध नहीं कराया जाता। सोमवार को विद्यालय में न तो निर्धारित भोजन परोसा गया और न ही छात्रों को फल या अंडा दिया गया।

 

जब इस मामले की जांच के लिए पत्रकार दोपहर करीब 1:35 बजे विद्यालय पहुंचे, तो अधिकांश छात्र विद्यालय छोड़कर जा चुके थे। मौके पर मौजूद कुछ छात्रों ने बताया कि सहायक शिक्षक रामु हांसदा पहले ही 1:00 बजे विद्यालय से निकल चुके थे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि भोजन के बाद घर चले जाएं, जिसके बाद बच्चे अपने-अपने घर लौट गए।

 

सरकारी नियमों के अनुसार विद्यालय का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित है, लेकिन इस विद्यालय में नियमों की अनदेखी स्पष्ट रूप से देखी गई। न तो छात्रों को समय पर उचित भोजन मिल रहा है और न ही उनकी शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है।

Irregularities in the mid-day meal scheme in the upgraded middle school Chinamadapa, children are not getting the prescribed food

विद्यालय में व्याप्त इस अनियमितता को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में रोष है। उन्होंने शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करने की मांग की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन इस मामले पर क्या संज्ञान लेता है।

रिपोर्ट: रमेश कुमार, समाचारआजतक,

नोनीहाट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?