अंचलाधिकारी बाराहाट एवं पंजवारा थानाध्यक्ष ने अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

अंचलाधिकारी बाराहाट एवं पंजवारा थानाध्यक्ष ने अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

Circle Officer Barahat and Panjwara Police Station Head warned the encroachers

ब्रजेश राठौर
पंजवारा /बांका

सोमवार को बाराहाट के अंचलाधिकारी विकास कुमार एवं पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने पंजवारा बाजार में घूम-घूम कर मुख्य सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हड़काया।

उन्होंने एक-एक कर बाजार के सभी दुकानों पर जाकर दुकानदारों को अपने दुकान को मुख्य सड़क के दोनों किनारे स्थित नाले के पीछे तक ही फैलाने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान अधिकारियों ने सड़क पर गिट्टी रखने वाले, नाले के पार तक चदरा शेड लगाने वाले,

नाले के पार तक सीढ़ी निर्माण कार्य करने वालों, अस्थाई दुकान लगाने वाले, डिवाइडर पर अस्थायी दुकान लगाने वाले सहित सभी तरह के अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए दायरे में ही दुकान फैलाने की सख्त हिदायत दी।

अधिकारियों के रुख से बाजार में अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया। कई दुकानदार स्वतः अपनी दुकान पीछे करने लगे।

ये भी पढ़ें उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीनामड़पा में मिड-डे मील योजना में अनियमितता, बच्चों को नहीं मिल रहा है निर्धारित भोजन

कार्रवाई पर बाराहाट के अंचलाधिकारी विकास को कुमार ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे में पूरी तरह से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?