दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा पंजवारा द्वारा धोरैया थाना के सहयोग से ऋण बकायेदारों पर कसा शिकंजा, गिरफ्तारी के लिए मारा छापा
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा पंजवारा द्वारा धोरैया थाना के सहयोग से ऋण बकायेदारों पर कसा शिकंजा, गिरफ्तारी के लिए मारा छापा
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
बृहस्पतिवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, पंजवारा शाखा द्वारा धोरैया थाना के सहयोग से उन ऋण बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है,
जिन्होंने बैंक से लिया गया ऋण चुकाने से इनकार कर दिया था। इसी क्रम में बैंक और पुलिस की संयुक्त टीम ने कई ऋणियों के घर पर दबिश दी।
बैंक प्रबंधन की ओर से शाखा प्रबंधक आलोक कुमार भारती , सर्टिफिकेट अधिकारी विनीत कुमार और सुमीत कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
पुलिस बल के सहयोग से यह छापेमारी अभियान किया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
बैंक अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि बकायेदार जल्द से जल्द अपने ऋण की अदायगी नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा, उनकी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई भी की जा सकती है।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और कई ऋण बकायेदार या तो अपनी देनदारी चुकाने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं या फिर भूमिगत हो गए हैं।
बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हाल में बकायेदारों को बख्शा नहीं जाएगा और वसूली अभियान को और तेज किया जाएगा।