राइजिंग स्टार भागलपुर ने जीता T-16 टूर्नामेंट, कटिम्बा को 8 विकेट से हराया

राइजिंग स्टार भागलपुर ने जीता T-16 टूर्नामेंट, कटिम्बा को 8 विकेट से हराया

Rising Star Bhagalpur won the T-16 tournament, defeated Katimba by 8 wickets

नोनीहाट, 30 जनवरी 2025 – रानी सोनावती ग्रीन पार्क स्टेडियम, नोनीहाट में चल रहे युवा क्रिकेट क्लब T-16 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज संपन्न हुआ।

राइजिंग स्टार भागलपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कटिम्बा टीम को 8 विकेट से पराजित कर विजेता ट्रॉफी और ₹41,000 नकद इनाम अपने नाम कर लिया।

 

कटिम्बा की टीम ने रखा 90 रनों का लक्ष्य

 

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर कटिम्बा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, राइजिंग स्टार भागलपुर के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया, जिससे कटिम्बा की टीम 13.5 ओवर में मात्र 90 रन पर ऑल आउट हो गई।

 

भागलपुर ने 8 ओवर में जीत दर्ज की

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार भागलपुर ने 3 विकेट खोकर 8.2 ओवर में छक्का लगाकर जीत दर्ज की। टीम के शानदार प्रदर्शन से दर्शक रोमांचित हो उठे।

 

विजेता और उपविजेता टीम को मिला सम्मान

 

विजेता टीम को विनर ट्रॉफी और ₹41,000 का नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता कटिम्बा टीम को रनर-अप ट्रॉफी और ₹21,000 का नकद इनाम दिया गया।

 

अभिषेक कुमार बने मैन ऑफ द मैच

 

राइजिंग स्टार भागलपुर के खिलाड़ी अभिषेक कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह सम्मान बतौर मुख्य अतिथि युवा साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल, जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर की सुपुत्री मीनू कुमारी और सुपुत्र रवि कुंवर के द्वारा प्रदान किया गया।

 

इस अवसर पर आत्माराम मोदी, अभिषेक कुमार सिंह, पप्पू कुमार सहित कई गणमान्य लोग, दोनों टीमों के खिलाड़ी और हजारों दर्शक मौजूद रहे।

 

(रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?