रामजानकी मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
रामजानकी मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
धोरैया प्रखंड के रणगांव के रामजानकी ठाकुरबाड़ी में बनारस से मंगाई गई श्रीराम जानकी के मूर्ति स्थापना को लेकर बुधवार को नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में रणगांव पंचायतवासी सम्मलित हुए।
गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा में फूलों से सुसज्जित रथ में भगवान श्री राम ,माता सीता, लक्ष्मण जी हनुमान जी सहित अन्य मूर्तियों को रख कर बुधवार सुबह ठाकुरबाड़ी से निकली यह शोभायात्रा रणगांव,सरवा, रहजोर,परड़िया ,पैर पहाड़ी का भ्रमण कर ठाकुरबाड़ी पहुंचकर समाप्त हुई।
शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां सिर पर कलश लेकर चल रही थी। गुरुवार को विधिवत प्राण प्रतिष्ठा पूजन कर प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
एवं इस अवसर पर दोपहर विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।शोभायात्रा में आयोजन को लेकर अरविंद सिंह, अश्वनी सिंह, गुड्डू सिंह, रजनीश सिंह , संटू सिंह,
सुजीत सिंह, मनोज सिंह,शेखर सिंह, बीके सिंह, सन्नी सिंह, रौमी सिंह, सौरभ सिंह, कन्हैया सिंह, फंचन सिंह, बंटी सिंह, निवेदन सिंह सहित समस्त रणगांव पंचायत वासी सक्रिय रहे।