जामा विधानसभा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने सुनी जनता की समस्याएं, किया क्षेत्र का दौरा
जामा विधानसभा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने सुनी जनता की समस्याएं, किया क्षेत्र का दौरा
Jama Assembly MLA Dr. Louis Marandi listened to the problems of the people and visited the area
जामा विधानसभा क्षेत्र की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने शुक्रवार को रामगढ़ प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा कर जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।
डॉ. मरांडी ने क्षेत्र की समस्याओं, जैसे सड़कों की खराब स्थिति, बिजली-पानी की कमी और सरकारी योजनाओं के धीमे क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, कार्यकर्ता पवन चंद्र मांझी और मदन वैद्य सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित रहे। विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर उनके सुझाव और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर चर्चा की।
डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और जनता के हित में हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
– रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट
(समाचारआजतक)