वसंत पंचमी एवं माघी काली भंडारा को लेकर पंजवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

वसंत पंचमी एवं माघी काली भंडारा को लेकर पंजवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

A peace committee meeting was organised in the Panjwara police station premises regarding Vasant Panchami and Maghi Kali Bhandara

ब्रजेश राठौर
पंजवारा /बांका

शुक्रवार को पंजवारा थाना परिसर में बसंत पंचमी एवं माघी काली भंडारा मेला के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रबुद्ध जन एवं आम लोग भी शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने को लेकर उपस्थित लोगों से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर होने वाले सरस्वती पूजा आयोजन की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है।त्योहार के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी।

उन्होंने लखपुरा एवं पंजवारा काली मंदिर में होने वाले माघी पूजनोत्सव भंडारा मेला की तैयारी को लेकर इसकी जानकारी ली एवं मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहने की जानकारी दी।

सबलपुर मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सबलपुर खेल मैदान में प्रशासन बनाम पब्लिक क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।

मौके पर
पंजवारा मुखिया भोला पासवान, पंसस अनिल पासवान,समाजिक कार्यकर्ता रासमोहन ठाकुर ,रमेश मंडल, रामजी भगत,गौहर अंसारी, हैदर अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?