क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने किया नेताजी के बताए रास्ते पर पर चलने का आह्वान
क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने किया नेताजी के बताए रास्ते पर पर चलने का आह्वान
महागामा
गुरुवार को राजमहल क्षेत्रीय कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया।
इस विशेष अवसर का आयोजन क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए.एन. नायक के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
श्री नायक ने सभा को संबोधित करते हुए नेताजी के महान योगदान को स्मरण किया और कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे नेताजी के पद चिन्ह पर चलते हुए श्रमदान का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि इस प्रयास से न केवल राजमहल क्षेत्र बल्कि पूरी कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (परिचालन) दिनेश शर्मा, महाप्रबंधक (उत्खनन) डी.के. वर्मा, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक एस.के. अम्बस्ट, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस.एस. वडाडे, क्षेत्रीय सामग्री प्रबंधक एस. शेखर समेत अन्य अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:नोनीहाट में स्किल इंडिया के तहत निःशुल्क सीसीटीवी इंस्टालेशन ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ
कार्यक्रम ने सभी को नेताजी के साहस, दृढ़ निश्चय और देशभक्ति से प्रेरित किया और उनके विचारों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।