नोनीहाट में स्किल इंडिया के तहत निःशुल्क सीसीटीवी इंस्टालेशन ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ
नोनीहाट में स्किल इंडिया के तहत निःशुल्क सीसीटीवी इंस्टालेशन ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ
नोनीहाट। स्वरोजगार को बढ़ावा देने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इसाफ-परचौधन डेवलपमेंट सर्विसेज और बौड़िया जन जन सेवा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से जेजेएसएफ ट्रेनिंग सेंटर, नोनीहाट में निःशुल्क सीसीटीवी इंस्टालेशन स्किल डेवलपमेंट एवं ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी जयप्रकाश झा ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
किशोर कुमार, ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक, ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो 23 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक चलेगा। इसमें छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों माध्यमों से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सचिव अभिषेक झा, संथाल परगना अध्यक्ष मयंक कुमार साह, लहंती मिशन के प्रधानाध्यापक देवराज कुमार, मंतोष कुमार मांझी, जय गोपाल कापरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
यह प्रशिक्षण केंद्र स्किल इंडिया अभियान के तहत युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र न केवल विभिन्न संस्थानों में नौकरी पा सकेंगे, बल्कि स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
- रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट