पछवाड़ा नॉर्थ कोयला खदान में धूम धाम से मनाया गया वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा

पछवाड़ा नॉर्थ कोयला खदान में धूम धाम से मनाया गया वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा

 

पाकुड़

अमडापाड़ा के आलूबेड़ा में स्थित पछवाड़ा नॉर्थ कोयला खदान में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 बुधवार को बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। 

खदान के ही कैंप में डीजीएमएस और बीसीसीएल से आई निरीक्षण टीम का स्वागत स्थानीय संथाली नृत्य और सुरक्षा कर्मियों के मार्च पास्ट से किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत में सुरक्षा झंडा का झंडोत्तोलन कर सुरक्षा शपथ ली गई तथा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान देश भर में खनन के क्षेत्र में जान गंवाने वाले खनिकों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। जिसके बाद श्री देवल गांगुली(कंसल्टेंट, डब्लू बी पी डी सी एल ) ने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों का स्वागत किया।

सुरक्षा को लेकर खदान के कर्मियों द्वारा एक बेहतरीन नाटक का मंचन किया गया जो हास्यादपक होने के साथ साथ सुरक्षा का बेहतरीन संदेश देने का काम किया जिसकी वहां उपस्थित सभी लोगों ने जम कर सराहना की। 

इस दौरान खदान में कार्य कर रहे सभी विभाग में सुरक्षा के साथ कार्य करने वाले तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।मंच का संचालन अभिलाष कुमार पियूष ने किया।

 

खदान का निरीक्षण डीजीएमएस सेंट्रल जोन से आए डॉ सागेश कुमार (डी एम एस)तथा बीसीसीएल से आए मोहन मुरारी(एजेंट), संजय सिंह(मैनेजर), रितेश कुमार(इंजीनियर ई एंड एम),

अतुल कुमार(इंजीनियर एक्स्वेशन), बी सी बनर्जी (वर्कमैन इंस्पेक्टर), पी पी घोष(सर्वेयर) की टीम ने किया,जिन्होंने इस खदान में अपनाई जा रही सुरक्षा मानकों तथा कार्यशैली की सराहना की।

ये भी पढ़ें:महाप्रसाद रसोई में अदाणी परिवार की सास-बहू का दिखा अद्भुत रूप

मौके पर डब्लूबीपीडीसीएल के खान प्रबंधक महेश कुमार, सेफ्टी ऑफिसर सी के घोष,

वेलफेयर ऑफिसर देवाशीष भुई तथा बीजीआर से गुर्रम वेंकट नारायण, अनिल रेड्डी,पी वी शिवचंद्रा,चंद्रशेखर,मोहन रेड्डी, याकूब रेड्डी तथा अन्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?