गणतंत्र दिवस आयोजन समिति की हुई बैठक
गणतंत्र दिवस आयोजन समिति की हुई बैठक
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
मंगलवार को पंजवारा हाईस्कूल परिसर में गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में गणतंत्र दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय किशोर सिंह, सचिव विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका माया मिश्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस दौरान गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा की चर्चा की। बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाई स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता स्कूली बच्चों के बीच 23, 24 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी एवं पंजवारा गांधी मैदान परिसर एवं विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ झंडोतोलन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: विद्यार्थियों से साइकिल वितरण में पैसे मांगने का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध
मौके पर सुभाष सिंह ,कैलाश सिंह, शिव मुनि भगत , छोटू सिंह शिक्षक रूपेश रंजन धर्मेंद्र निराला सहित अन्य मौजूद रहे।