सीएमडी ने राजमहल परियोजना का किया दो दिवसीय दौरा, दिया महत्वपूर्ण निर्देश

सीएमडी ने राजमहल परियोजना का किया दो दिवसीय दौरा, दिया महत्वपूर्ण निर्देश

प्रभावित गांवों के आदिवासी के बीच बांटा ई-रिक्शा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन

महगामा

ईसीएल के अध्यक्ष- सह- प्रबंध निदेशक सतीश झा का दो दिवसीय दौरा सोमवार को संपन्न हो गया।
दौरे के क्रम में श्री झा ने राजमहल परियोजना से प्रभावित गाँव पहाड़पुर एवं तालझरी के दो चिन्हित लाभुकों क्रमशः श्री विकास हाँसदा एवं श्री चरण मुन्नी मारांडी को स्वरोजगार हेतु ई- रिक्शा प्रदान करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

उन्होंने इस अवसर पर परियोजना के महत्व को भी बताया।

इसी क्रम में सीएमडी ने डुमरिया पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य मे तेजी लाने को कहा।

उन्होंने हुर्रा ‘C’ परियोजना का दौरा किया जहां संजय कुमार सिंह परियोजना पदाधिकारी, हुर्रा ‘C’ द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया एवं परियोजना का विस्तार से जाएजा लिया। निर्माणाधीन नए सीएचपी साइट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण सुझाव एवं आवश्यक निर्देश दिया।
इसी क्रम में उन्होंने कर्मियों के लिए निर्मित कैम्प एवं वेब्रिज का भी उद्घाटन किया।
दौरे के क्रम में सीएमडी सिकटिया पहुंचे जहां उन्होंने ईसीएल द्वारा संचालित ईसीएल-शेफाली प्राइवेट आईटीआई सिकटिया, गोड्डा का निरीक्षण किया जहां प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात सीएमडी ने 40 शय्या वाले छात्रावास का उद्घाटन किया।

ज्ञात हो की इस छात्रावास के बन जाने से परियोजना प्रभावित बच्चों को लाभ मिलेगा ।
सीएमडी ने संस्थान मे चल रहे विभिन्न ट्रैड का निरीक्षण कर छात्रों से संवाद स्थापित कर बहुमूल्य सुझाव भी दिया एवं कौशल विकास के महत्व को विस्तार से बताया। साथ में उन्होंने ये भी बताया की भारत युवाओं का देश है और समस्त विश्व में कुशल कामगारों की बहुत मांग है और हमलोगों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।

मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए एन नायक के अतिरिक्त अतिरिक्त महाप्रबंधक (खनन), राजमहल क्षेत्र, दिनेश शर्मा, परियोजना पदाधिकारी (राजमहल ओ सी पी), सतीश मुरारी, महाप्रबंधक (उत्खनन), डी के वर्मा , परियोजना पदाधिकारी (हुर्रा “C” ),

संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक), एस के सुरक्षित, क्षेत्रीय अभियंता (असैनिक ), संजीव कुमार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?