विद्यार्थियों से साइकिल वितरण में पैसे मांगने का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध

विद्यार्थियों से साइकिल वितरण में पैसे मांगने का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध

नोनीहाट, रामगढ़:
रामगढ़ प्रखंड के +2 रानी सोनावती उच्च विद्यालय नोनीहाट में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। 14 सरकारी विद्यालयों के 297 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया, जिसमें 194 छात्र और 103 छात्राएं शामिल थीं।

हालांकि, ग्रामीणों और अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि तीन सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने साइकिल वितरण के एवज में विद्यार्थियों से पैसे वसूले। बड़ी रनबहियार और भालसुमार के ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर प्रति छात्र 200 रुपये से 500 रुपये तक की अवैध वसूली का आरोप लगाया है।

अवैध वसूली का विरोध

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापकों ने पैसे न देने वाले बच्चों को डराया-धमकाया और उनकी साइकिल रोकने की धमकी दी। मजबूरी में अभिभावकों को साइकिल पाने के लिए पैसे देने पड़े।

ग्रामीणों का कहना है कि ये साइकिलें सरकार द्वारा निःशुल्क दी जा रही हैं, लेकिन प्रधानाध्यापक अपनी मनमानी कर रहे हैं। इस मामले को लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने और दोषी प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासन का आश्वासन

रामगढ़ प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी बृजेश कुमार ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। वहीं, रामगढ़ के बीईओ मुकुंद मरांडी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और दोषी प्रधानाध्यापकों को कार्यालय बुलाकर उनसे जवाब मांगा जाएगा।

ये भी पढ़ें:गौतम अदाणी सपरिवार पहुंचे महाकुंभ, बोले – अद्भुत, अद्वितीय, अलौकिक!

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि इस तरह की गड़बड़ियों को गंभीरता से लिया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?