15 वर्षीय किशन सोरेन की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत गांव में शोक की लहर, आत्महत्या की आशंका

15 वर्षीय किशन सोरेन की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

गांव में शोक की लहर, आत्महत्या की आशंका

15-year-old Kishan Soren died tragically after being hit by a goods train wave of mourning in the village suspicion of suicide

रामगढ़ (दुमका)। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-हंसडीहा रेलखंड पर गोजंबा गांव के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना में 15 वर्षीय किशन सोरेन की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक किशन सोरेन रामगढ़ थाना क्षेत्र के नयाचक गांव का निवासी था।

घटना सुबह करीब 7:12 बजे हुई जब भागलपुर से दुमका की ओर जा रही मालगाड़ी के पास किशन पटरी पर लेट गया। मालगाड़ी के चालक ने बताया कि उसने किशन को पटरी पर लेटे हुए देखा, लेकिन ब्रेक लगाने का समय नहीं मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत रामगढ़ पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें:अदाणी फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण

घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना के एएसआई मनोज सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक के पिता लुखीराम सोरेन ने बताया कि किशन बैसा मेला देखकर लौट रहा था। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस घटना को देखकर प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?