सड़क सुरक्षा माह के तहत अदाणी पावर द्वारा सिकटिया चौराहे पर जागरूकता अभियान आयोजित
सड़क सुरक्षा माह के तहत अदाणी पावर द्वारा सिकटिया चौराहे पर जागरूकता अभियान आयोजित
बिना हेलमेट दोपहिया सवारियों को अदाणी के अधिकारियों ने मुफ्त बांटे हेलमेट
Under Road Safety Month, Adani Power organised an awareness campaign at Siktia crossing
Adani officials distributed free helmets to two-wheeler riders without helmets
गोड्डा
सड़क सुरक्षा माह के तहत अदाणी पावर द्वारा सिकटिया चौराहे पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
इस कार्यक्रम में मोतिया ओपी के थाना प्रभारी महावीर पंडित और उनकी टीम ने सक्रिय भागीदारी की। अभियान के दौरान दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट सवारी कर रहे लोगों को रोका गया और उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों को चेतावनी देते हुए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया गया।
अदाणी पावर प्लांट के अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए हेलमेट का वितरण भी किया। इस अवसर पर अदाणी पावर की ओर से सुब्रत देबनाथ, संतोष सिंह, अमित अमिताभ और अन्य सुरक्षा कर्मचारी उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी महावीर पंडित ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है और हेलमेट पहनने से दुर्घटनाओं में जान बचाई जा सकती है। अदाणी पावर के अधिकारियों ने भी भविष्य में इस तरह के जागरूकता अभियानों को जारी रखने का संकल्प लिया।
ये भी पढ़ें:ईसीएल के निदेशक तकनीकी ने किया राजमहल क्षेत्र का दौरा, दिया निर्देश
यह पहल सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षित यातायात को बढ़ावा मिलेगा।