ईसीएल के निदेशक तकनीकी ने किया राजमहल क्षेत्र का दौरा, दिया निर्देश
ईसीएल के निदेशक तकनीकी ने किया राजमहल क्षेत्र का दौरा, दिया निर्देश
ECL’s Director of Technology visited Rajmahal area and gave instructions
गोड्डा
ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) (संचालन/ परियोजना व योजना) नीलाद्री राय ने गुरुवार को राजमहल क्षेत्र दौरा किया ।
सर्वप्रथम, निदेशक का स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक, राजमहल क्षेत्र ए एन नायक द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
तत्पश्चात, उन्होंने राजमहल परियोजना के अंतर्गत तालझारी पैच, बसडीहा पैच, लोहांडिया पैच, बीएलएस साइट एवं डीप माइंस का निरीक्षण किया एवं उत्पादन- उत्पादकता संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
तत्पश्चात, निदेशक ने डुमरिया कद्दू टोला पुनर्वासन स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य मे तेजी लाने को कहा।
इस दौरान उन्होंने हुर्रा ‘C’ परियोजना का दौरा किया एवं परियोजना का विस्तार से जाएजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को अपना महत्वपूर्ण सुझाव एवं आवश्यक निर्देश दिया।
तत्पश्चात, निदेशक ने राजमहल हाउस में सभी विभागद्यक्ष, पुनर्वास व विस्थापन दल के अधिकारियों एवं सभी 4:00 बजे लगाओ आउटसोर्स कंपनी के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की तथा सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उत्पादन एवं पुनर्वासन के कार्यों में तेजी लाने हेतु निदेशित किया एवं बहुमूल्य सुझाव दिया।
मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए एन नायक के अतिरिक्त अतिरिक्त महाप्रबंधक (खनन), राजमहल क्षेत्र, दिनेश शर्मा, परियोजना पदाधिकारी (राजमहल ओ सी पी), सतीश मुरारी, , महाप्रबंधक (उत्खनन), डी के वर्मा ,
ये भी पढ़ें:वीर जवानों को समर्पित भारतीय थल सेना दिवस समारोह सम्पन्न
परियोजना पदाधिकारी (हुर्रा “C” ), संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक), एस के सुरक्षित, क्षेत्रीय अभियंता (असैनिक ), संजीव कुमार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।