वीर जवानों को समर्पित भारतीय थल सेना दिवस समारोह सम्पन्न
वीर जवानों को समर्पित भारतीय थल सेना दिवस समारोह सम्पन्न
Indian Army Day celebrations dedicated to brave soldiers concluded
जरमुंडी, नोनीहाट (डाक बंगला परिसर):
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट में भारतीय थल सेना दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुमार के सुपुत्र और युवा समाजसेवी रवि कुमार ने की।
सभी उपस्थित युवाओं और गणमान्य व्यक्तियों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा। भारतीय थल सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन देश की सुरक्षा में भारतीय सेना के अद्वितीय योगदान और वीरता को सम्मानित करने का प्रतीक है।
इस मौके पर रवि कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी सेना के जवान देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। यह दिन हमें उनकी कुर्बानियों और योगदान को याद करने का अवसर देता है।”
कार्यक्रम का महत्व:
यह दिन 1949 में जनरल केएम करियप्पा द्वारा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभालने की याद में मनाया जाता है। कार्यक्रम में भारतीय सेना की शौर्य गाथाओं और उनकी समर्पण भावना का गुणगान किया गया।
उपस्थित गणमान्य:
इस आयोजन में भाजपा के युवा नेता रवि कुमार के साथ अन्य प्रमुख व्यक्तित्व जैसे आकाश कुंवर, राहुल सिंह, प्रहलाद राय, प्रभात रंजन सिंह, सूरज मांझी, संतोष साह, महेश बाबू, शंभु सिंह, रिंकू सिंह, प्रेमकांत भंडारी, लाडला आलम, राजेंद्र महतो, और दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें गोड्डा: कारोबारी की कार से चार लाख की चोरी, सुरक्षा में चूक या अपराधियों की चालाकी?
कार्यक्रम का सफल संचालन और आयोजन स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से किया गया।
(रिपोर्ट: रमेश कुमार, समाचारआजतक, नोनीहाट)