गोड्डा: अवैध गिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में चार वर्षीय मासूम की मौत, गांव में उबाल
गोड्डा: अवैध गिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में चार वर्षीय मासूम की मौत, गांव में उबाल
Godda: Four-year-old innocent dies after being hit by an illegal tractor, village in turmoil
Godda जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के कुमरडोय गांव में सोमवार सुबह हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। तेज रफ्तार अवैध ट्रैक्टर की चपेट में आने से चार साल के मासूम की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा सड़क किनारे खड़ा था। ट्रैक्टर ने उसे इतनी जोर से टक्कर मारी कि बच्चे का सिर बुरी तरह कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ट्रैक्टर (संख्या जेएच 17 एबी 2828), जो गांव के मिथुन साह का बताया जा रहा है, अवैध छर्री लादे हुए था। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने गोड्डा-मेहरमा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और पूरा यातायात ठप हो गया।
पुलिस की कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन
सूचना मिलने पर मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। उन्होंने परिवार को सरकारी योजनाओं के तहत सहायता और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। करीब तीन घंटे बाद जाम हटा, लेकिन गांव का माहौल अभी भी गमगीन है।
यह भी पढ़ें:ब्रिटिश नागरिक को 20 साल बाद मिला खोया हुआ नोकिया 3310, बैटरी में अभी भी 70% चार्ज
गांव में बढ़ता अवैध खनन का खतरा
गांव के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन और बिना नंबर वाले ट्रैक्टरों का आतंक बढ़ गया है।
प्रशासन की लापरवाही के कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और और क्षेत्र में अवैध का गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।