भागलपुर के बिहपुर क्षेत्र में घटी इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना
भागलपुर के बिहपुर क्षेत्र में घटी इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना
An incident that shamed humanity happened in Bihpur area of Bhagalpur
भागलपुर के बिहपुर क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक नाबालिग बच्चे पर चोरी का आरोप लगाकर दुकानदारों ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं।
क्या हुआ था मामला ?
सोमवार को बिस्किट व्यापारी विक्की सैफ और शारिक ने नाबालिग पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई की। बच्चे के कपड़े उतारकर उसे ठंडे पानी से नहलाया गया और रस्सी से बांधकर बेल्ट और डंडों से मारा गया।
परिवार का दर्द
घायल किशोर के चाचा ने बताया, “भतीजा घर के पास ही खेलने गया था। अचानक लोगों ने बताया कि दुकानदार उसे मार रहे हैं। जब हम पहुंचे तो देखा कि बच्चा घायल हालत में रस्सी से बंधा हुआ था। हमने विरोध किया तो दुकानदारों ने बहस शुरू कर दी।”
बिना सबूत का आरोप
जब परिवार ने सीसीटीवी फुटेज की मांग की, तो दुकानदारों ने कहा कि फुटेज डिलीट हो गया है। नाबालिग ने साफ कहा कि उस पर चोरी का आरोप झूठा है।
पुलिस की भूमिका पर सवाल
परिजन घायल को लेकर तातारपुर थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने केवल मेडिकल जांच की बात कही। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, और न ही परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
समाज के लिए सबक
इस घटना ने बाल अधिकारों और समाज में व्याप्त असंवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। क्या चोरी के शक मात्र पर किसी मासूम के साथ ऐसी बर्बरता जायज है?
आगे की राह
बच्चे को न्याय दिलाने के लिए जरूरी है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। प्रशासन को चाहिए कि ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाए और समाज को संवेदनशीलता का संदेश दे।
यह भी पढ़ें:गोड्डा: अवैध गिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में चार वर्षीय मासूम की मौत, गांव में उबाल
नाबालिग का दर्द
“मैंने कुछ नहीं किया। बस दुकान के पास खड़ा था। उन्होंने मुझे पीटा और कहा कि मैंने चोरी की है। लेकिन मैं निर्दोष हूं।”
इस घटना ने न केवल कानून व्यवस्था बल्कि मानवता को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।