गोड्डा: साकेत पुरी में चोरों का आतंक, घर के बाहर से बाइक चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

गोड्डा: साकेत पुरी में चोरों का आतंक, घर के बाहर से बाइक चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

Godda: Terror of thieves in Saket Puri, bike stolen from outside the house, entire incident captured on CCTV

 

गोड्डा के साकेत पुरी क्षेत्र में शनिवार शाम को बाइक चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। सौरभ कुमार नामक निवासी की होंडा कंपनी की साइन मॉडल की बाइक (नंबर DL3SDX7303) चोरों ने घर के बाहर से चुरा ली। घटना शाम 5 बजे की है, जब चोरों ने बड़ी मुस्तैदी से बाइक का हैंडल लॉक तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत
सौरभ कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक घर के सामने लॉक करके खड़ी की थी। जब वह शाम 6 बजे बाजार जाने के लिए बाहर निकले तो बाइक गायब थी। सौरभ ने तुरंत आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें रेड शर्ट पहने एक युवक को बाइक चुराते हुए देखा गया।

पुलिस कार्रवाई और चोरों की हिम्मत पर सवाल
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। साकेत पुरी के मुख्य रास्तों और लाइब्रेरी के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, चोरों की बढ़ती हिम्मत और पुलिस की धीमी कार्रवाई पर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं।

चोरी से दहशत में स्थानीय लोग
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों का यह दुस्साहस पुलिस की सुस्त कार्रवाई का नतीजा है। पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने और इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें:झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन गोड्डा में हर्षोल्लास से मनाया गया

बाइक की पहचान
चोरी हुई बाइक मेहरून रंग की होंडा साइन मॉडल है। बाइक मालिक ने चोर की पहचान कर ली है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई का इंतजार है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?