जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर के सुपुत्र व समाजसेवी रवि कुंवर ने ठंड से ठिठुरते गरीबों के बीच किया कंबल वितरण
जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर के सुपुत्र व समाजसेवी रवि कुंवर ने ठंड से ठिठुरते गरीबों के बीच किया कंबल वितरण
Jarmundi MLA Devendra Kunwar’s son and social worker Ravi Kunwar distributed blankets among the poor shivering in the cold
जरमुंडी: ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर के सुपुत्र व युवा समाजसेवी रवि कुंवर ने गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए कंबल और गर्म वस्त्र वितरित किए।
उन्होंने जरमुंडी विधानसभा के विभिन्न गांवों, जैसे जंगलपुर, कांशीजोर, कलीपुर और रामपुर, में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे।
पिछले दो महीनों के दौरान रवि कुंवर ने 100 से अधिक कंबल वितरित किए हैं। इसके अलावा, उन्होंने शहर के रेलवे स्टेशन और सड़क किनारे ठंड से जूझ रहे लोगों को भी मदद पहुंचाई।
दिसंबर के महीने में उन्होंने लगभग 150 कंबल का वितरण किया, जिसमें बुजुर्ग, मानसिक रूप से अस्वस्थ, और शारीरिक रूप से अपाहिज लोग लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर उनके साथ पायल दरबे, ढुलू दरबे, रूपलाल राय, संतोष साह, और गोलू कुंवर समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:ललमटिया: युवक की तालाब में डूबने से मौत, एनडीआरएफ टीम बुलाई गई
रवि कुंवर ने कहा, “ठंड से परेशान गरीब और असहाय लोगों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा, और मैं जरूरतमंदों की हर संभव मदद करता रहूंगा।”
इस जनसेवा के लिए ग्रामीणों ने रवि कुंवर और उनकी टीम की सराहना की।
रिपोर्ट: रमेश कुमार, समाचारआजतक