डीईओ दुमका ने +2 हाई स्कूल नोनीहाट का किया औचक निरीक्षण
डीईओ दुमका ने +2 हाई स्कूल नोनीहाट का किया औचक निरीक्षण
DEO Dumka did a surprise inspection of +2 High School Nonihat
दुमका। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) श्री भूतनाथ रजवाड़ ने +2 हाई स्कूल, नोनीहाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के शैक्षिक स्तर को सुधारने और आगामी वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री रजवाड़ ने विद्यालय में मद एवं इको क्लब की राशि का उचित उपयोग करने पर जोर दिया। साथ ही, कैश बुक और अन्य पंजी की जांच कर संबंधित सुधार के लिए सुझाव दिए।
उन्होंने छात्रों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए रेमेडियल क्लास शुरू करने का निर्देश भी दिया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीलम कुमारी और श्याम सुंदर मोदक भी उपस्थित थे। डीईओ ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों से मिलकर शैक्षिक गुणवत्ता को और उन्नत करने का आग्रह किया।
रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट
(समाचारआजतक)