गोड्डा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 80 क्विंटल अवैध कोयला जब्त

गोड्डा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 80 क्विंटल अवैध कोयला जब्त

Forest department takes big action in Godda, 80 quintals of illegal coal seized

गोड्डा: सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत डांगापाड़ा में वन विभाग ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 क्विंटल अवैध कोयला से लदे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया। प्रत्येक ट्रैक्टर पर 40 क्विंटल कोयला लदा हुआ था। वन विभाग के अनुसार, यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है।

वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि इस अवैध कारोबार में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा  और ट्रैक्टर मालिकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस साल की यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसमें इतनी बड़ी सफलता मिली है।

अवैध खनन के खिलाफ अभियान

डांगापाड़ा क्षेत्र में हर साल इस मौसम में अवैध कोयला खनन और परिवहन की गतिविधियां बढ़ जाती हैं। वन विभाग के पदाधिकारी ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद टीम लगातार इस अवैध कार्य को रोकने के लिए प्रयासरत है। अवैध खनन वाले इलाकों में जाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन फिर भी विभाग की टीम दिन-रात सक्रिय रहती है।

गांव के भोले-भाले लोग फंसते हैं जाल में

वन विभाग ने बताया कि माफियाओं द्वारा गांव के गरीब और भोले-भाले आदिवासी लोगों को बहकाकर इस अवैध कार्य में शामिल किया जाता है। विभाग की टीम इन लोगों को जागरूक करने और इस अवैध काम से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का भी प्रयास करती है।

जिला प्रशासन से सहयोग की मांग

पदाधिकारी ने जिला प्रशासन से अपील की कि इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला और अनुमंडल स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें;गोड्डा के ऐतिहासिक राजकीय मेला का डाक 36,81,000 रुपये में संपन्न

आरोपी फरार, प्राथमिकी दर्ज नहीं

हालांकि, ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग मौके से भागने में सफल रहे। अब तक किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

वन विभाग की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। अधिकारीयों का कहना है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए

कठोर कदम उठाए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?