नोनीहाट में युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा टी-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

नोनीहाट में युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा टी-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

Youth Cricket Club organized a grand T-16 cricket tournament in Nonihat

रिपोर्ट; रमेश कुमार 

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने फीता काटकर और खिलाड़‍ियों से परिचय कर टी-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में आरएससीसी टीम बासुकीनाथ और मास्टर 11 टीम कुंडाडीह के बीच मुकाबला खेला गया।

 

पहले मुकाबले का रोमांचक परिणाम

मास्टर 11 टीम कुंडाडीह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन मैच की शुरुआत में ही झटके लगे। टीम ने पहले ओवर में बिना रन बनाए 2 विकेट गंवा दिए। इसके बावजूद टीम ने शानदार वापसी करते हुए 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। जवाब में आरएससीसी टीम बासुकीनाथ 9 ओवर में ही ऑलआउट होकर केवल 58 रन बना सकी। इस तरह मास्टर 11 टीम कुंडाडीह ने 84 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें:गोड्डा के ऐतिहासिक राजकीय मेला का डाक 36,81,000 रुपये में संपन्न

टूर्नामेंट की विशेषताएं

इस टी-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, और फाइनल मुकाबला 30 जनवरी 2025 को खेला जाएगा। टूर्नामेंट नॉकआउट प्रारूप में टेनिस बॉल से खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के अंपायरों में क्षेत्र के अनुभवी अंपायर विपिन सिंह और रवि तिवारी की नियुक्ति की गई है।

 

उद्घाटन में विशिष्ट उपस्थिति

टूर्नामेंट के आयोजन में रामकिंकर यादव, महाराजा कुंवर, प्रहलाद राय, आकाश कुंवर, करण मांझी, राहुल सिंह, निरंजन शाह, सतीश नाहिद खान, तपन दत्ता, गुलशन गुप्ता, पप्पू शाह, गोलू सिन्हा, लालू यादव, नरेश यादव, पिंकू कुमार, हर्ष कुमार, प्रिंस सिंह, बबलू सिंह और लाडला आलम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

यह टूर्नामेंट युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन प्रयास है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?