गोड्डा के ऐतिहासिक राजकीय मेला का डाक 36,81,000 रुपये में संपन्न

गोड्डा के ऐतिहासिक राजकीय मेला का डाक 36,81,000 रुपये में संपन्न

 

गोड्डा: गोड्डा के ऐतिहासिक राजकीय मेला, जो 26 जनवरी से मेला मैदान में भव्य रूप से आयोजित होगा, का डाक 36,81,000 रुपये में संपन्न हुआ है। इस बार मेला का डाक राजेश कुमार के नाम पर तय हुआ है। गौरतलब है कि पिछले साल यह डाक 36,50,000 रुपये में हुआ था, जिससे इस वर्ष डाक में 31,000 रुपये की वृद्धि हुई है।

 

मेला मैदान में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रशासन द्वारा मेले को आकर्षक और व्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मेला शुरू होने से पहले हाल ही में हस्तशिल्प मेला भी आयोजित किया गया था।

 

पार्किंग डाक भी तय

मेला परिसर में पार्किंग व्यवस्था का डाक चार चक्र में 2,32,500 रुपये में अजीजुल्लाह नामक व्यक्ति के नाम हुआ। यह डाक भी उच्च प्रतिस्पर्धा के बीच संपन्न हुई।

 

तीन चक्र में तय हुआ मुख्य डाक

मेला डाक की प्रक्रिया में तीन सफल दौर की बोली लगी, जिसके बाद 36,81,000 रुपये की सबसे अधिक बोली राजेश कुमार द्वारा लगाई गई।

 

मेला आयोजन की तैयारियां जोरों पर

मेला मैदान में आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मेले को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:रामगढ़: गोला-बोकारो रोड पर दर्दनाक हादसा, स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 की मौत, 6 गंभीर

गोड्डा का यह मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक और व्यापारिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहेगा। हर साल लाखों की संख्या में लोग इस मेले में शामिल होते हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?