देर रात शराब दुकान में डकैती: गार्ड को बंधक बनाकर लाखों की लूट 

देर रात शराब दुकान में डकैती: गार्ड को बंधक बनाकर लाखों की लूट 

Late night robbery at liquor shop: Lakhs of rupees looted after taking the guard hostage

 

पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन मोड़ पर देर रात एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने एक शराब दुकान को निशाना बनाते हुए गार्ड को बंधक बना लिया और दुकान का ताला तोड़कर करीब ₹72,000 नकद और ₹80,000 मूल्य की शराब अपने साथ ले गए।

घटना में डकैतों ने गार्ड की ग्लैमर मोटरसाइकिल भी चोरी कर ली। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने पूरी वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। गार्ड ने बताया कि बदमाशों ने उसे बांध दिया और दुकान में रखी पूरी नकदी व शराब लूट ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

प्रभारी थाना अधिकारी ने बताया कि यह मामला गंभीर है, और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:गोड्डा में कड़ाके की ठंड का कहर, जनजीवन प्रभावित

स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?