गड्ढे को तालाब का आकार देकर लाखों की लूट, विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में

गड्ढे को तालाब का आकार देकर लाखों की लूट, विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में

Lakhs of rupees looted by giving the shape of a pit to a pond, the silence of the department is under question

दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के भतूड़िया पंचायत में मनरेगा योजना के तहत विकास कार्यों के नाम पर लूट का एक नया मामला सामने आया है। ग्राम केचुआ में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान मनरेगा योजना के तहत एक सिंचाई तालाब निर्माण की योजना (योजना संख्या- 3411005007/IF/7080902495660) स्वीकृत की गई थी। इस योजना के तहत पहले से बने एक गड्ढे को तालाब का आकार देकर ₹2,39,904 की निकासी कर ली गई है।

तालाब निर्माण कार्य न तो पूरा किया गया है और न ही तालाब के किनारों पर मिट्टी डाली गई है। इसके बावजूद विभाग द्वारा बिचौलियों को पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मनरेगा योजना के तहत प्राक्कलित राशि का गबन कर बिचौलिये मालामाल हो रहे हैं।

 

कागजों में ही पूरा हुआ कार्य

 

यह मामला साफ करता है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण बिचौलियों को खुली छूट मिली हुई है। कार्य सिर्फ कागजों पर पूरा दिखाकर राशि का गबन किया जा रहा है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना, जो ग्रामीण विकास और मजदूरों को रोजगार देने के लिए चलाई जा रही है, का दुरुपयोग किया जा रहा है।

 

पलायन रोकने में विफल सरकार

 

रामगढ़ प्रखंड में मनरेगा के तहत करोड़ों रुपये की योजनाओं पर काम हो रहा है। बावजूद इसके, मजदूरों का बड़े पैमाने पर दूसरे राज्यों में पलायन जारी है। योजनाओं का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराना था, लेकिन यह उद्देश्य पूरा होने के बजाय योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं।

 

स्थानीय प्रशासन पर सवाल

 

इस मामले पर अब तक किसी भी सरकारी अधिकारी ने जांच करना जरूरी नहीं समझा है। विभागीय अधिकारियों की चुप्पी और निष्क्रियता ने इस पूरे मामले को और संदिग्ध बना दिया है।

यह भी पढ़ें: देर रात शराब दुकान में डकैती: गार्ड को बंधक बनाकर लाखों की लूट 

जनता की मांग

 

ग्रामीणों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। यदि जल्द ही इस भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाई गई तो ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

 

(रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?