गोड्डा में कड़ाके की ठंड का कहर, जनजीवन प्रभावित
गोड्डा में कड़ाके की ठंड का कहर, जनजीवन प्रभावित
Severe cold wreaks havoc in Godda, public life affected
गोड्डा और इसके आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुरुवार को सुबह 8 बजे तक घना कोहरा छाया रहा,
जबकि कनकनी और तेज ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर और भी बढ़ा दिया। दिन में हल्की धूप खिलने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिली, और बाजारों में सुबह सन्नाटा पसरा रहा।
जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, वे गर्म कपड़ों से पूरी तरह ढंके हुए या अलाव के पास गर्मी लेते नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक,
अगले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। सुबह के समय मध्यम कोहरा और दिन में धूप-छांव की स्थिति बनी रह सकती है। न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है।
ठंड के बीच नववर्ष की छुट्टी के बाद गुरुवार को कई स्कूल खुले। कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्कूल जाते देख अभिभावकों की चिंता बढ़ गई। कई माता-पिता बस स्टॉप तक बच्चों को छोड़ने आए।
ठंड के कारण बच्चों और अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें:सिंहेश्वरनाथ धाम में नववर्ष की अनोखी शुरुआत: विधायक प्रदीप यादव ने बांटे कंबल, समाजसेवा का दिया संदेश
इस समय जिले के लोग ठंड से बचने के उपायों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। अलाव जलाने और गर्म कपड़ों की मांग में वृद्धि देखी जा रही है। प्रशासन से भी अपील की जा रही है कि ठंड से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।