झारखंड में शराब बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, रांची बना ‘शराब राजधानी’

झारखंड में शराब बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, रांची बना ‘शराब राजधानी’

Liquor sales broke records in Jharkhand, Ranchi remained on top

रांची।

2023-24 के नए साल के उत्सव में झारखंड ने शराब बिक्री के नए रिकॉर्ड कायम किए हैं, और रांची इस बार शीर्ष पर रहा।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार, 30 दिसंबर को राज्यभर में 14.58 करोड़ रुपये और 31 दिसंबर को 27.52 करोड़ रुपये की शराब बिकी।

हालांकि, ये आंकड़े सिर्फ शुरुआत थे; 1 जनवरी को तो बिक्री का अनुमान 18 से 19 करोड़ रुपये तक था!

पिछले साल की तुलना में इस बार 31 दिसंबर को शराब बिक्री में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई। 2023 में 31 दिसंबर को 24 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी, जबकि इस बार यह आंकड़ा लगभग 3.50 करोड़ रुपये ज्यादा था।

रांची जिले ने इस बिक्री में बाजी मारी। 31 दिसंबर को रांची में 5.10 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था।

इससे पहले का रिकॉर्ड 4.62 करोड़ रुपये का था। न सिर्फ 31 दिसंबर, बल्कि 1 जनवरी को भी रांची में लगभग 3 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिकी, जिससे कुल बिक्री आठ करोड़ रुपये को पार कर गई।

क्या है इसका राज? क्या रांची में शराब प्रेमियों की संख्या बढ़ी है या फिर नए साल के मौके पर खास महंगे ड्रिंक्स की डिमांड ने बिक्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया?

यह भी पढ़ें:गोड्डा से पुणे के बीच नई ट्रेन की सौगात, क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावा

यह आंकड़े सिर्फ रांची नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के शराब प्रेमियों के लिए एक चौंकाने वाली जानकारी साबित हो रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?