बुढ़िया गांव में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में ग्रामीण प्रतिभाओं का प्रदर्शन

बुढ़िया गांव में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में ग्रामीण प्रतिभाओं का प्रदर्शन

Block level sports competition concluded in Budhiya village, rural talents showcased under the aegis of Nehru Yuva Kendra Sangathan

रामगढ़ प्रखंड के बुढ़िया गांव स्थित बोडिया फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन, दुमका के जिला अधिकारी कुश कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया। स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के अध्यक्ष अमन राज की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति:
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्रीमती अनिता देवी, युवा समाजसेवी जीतलाल राय, संवाददाता अभिषेक कुमार सिंह, और बौड़िया जन जन सेवा फाउंडेशन के संस्थापक किशोर कुमार कापरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के परिणाम:
फुटबॉल प्रतियोगिता में भातकूचा टीम ने प्रथम स्थान, कारगखिल टीम ने द्वितीय स्थान, और मंडल चौक टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।

400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग):

प्रथम: शिवचरण मरांडी

द्वितीय: संतोष मुर्मू

तृतीय: मुन्ना सोरेन

लॉन्ग जंप (बालक वर्ग):

प्रथम: आशीष हांसदा

द्वितीय: रॉबिन सोरेन

तृतीय: भवेश कुमार

कबड्डी (बालिका वर्ग):

प्रथम: दुर्गा वाहिनी टीम, बोडिया

द्वितीय: मांझी गर्ल्स टीम

200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग):

प्रथम: काजल कुमारी

द्वितीय: झूलन कुमारी

तृतीय: किरण मुर्मू

सभी विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी, और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

युवा क्लब का योगदान:
युवा क्लब के अध्यक्ष अमन राज ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक मंच प्रदान कर रहा है। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता जिला स्तरीय खेलों में हिस्सा लेंगे और यहां से आगे बढ़कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम की विशेषता:
नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी कुश कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किए जा रहे हैं। दुमका जिला के प्रत्येक प्रखंड में यह आयोजन हो रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके।

यह भी पढ़ें: यात्री बस से जांच के क्रम में 10 किलो चांदी बरामद

इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों और युवाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?