यात्री बस से जांच के क्रम में 10 किलो चांदी बरामद
यात्री बस से जांच के क्रम में 10 किलो चांदी बरामद
Panjwara:10 kg silver recovered during investigation from apassenger bus
k
ब्रजेश राठौर
पंजवारा / बांका
नए साल के मद्देनजर चलाए जा रहे जांच अभियान में पंजवारा थाना पुलिस ने झारखंड के गोड्डा जिला के तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को 10 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार किया है।
पंजवारा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर अवैध शराब की बरामदगी को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इस दौरान गोड्डा की ओर से आ रही एक यात्री बस की जांच के क्रम उसे पर सवार एक व्यक्ति के पास मौजूद बैग से दस किलो ढेलवा चांदी बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें:गोड्डा में हाईवा चालक पर गोलबारी: पुलिस एक्शन मोड में
गिरफ्तार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है हालांकि इस दौरान युवक द्वारा कोई संतोषजनक जानकारी एवं साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। इस संबंध में कार्रवाई हेतु वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गई है।