11 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
11 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
Smuggler arrested with 11 bottles of foreign liquor
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
नए साल के मद्देनजर शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे जांच अभियान में पंजवारा थाना पुलिस ने शनिवार को पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेकपोस्ट से एक बाइक सवार शराब तस्कर को 11 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट पर जाँच चलाया जा रहा था इस दौरान जांच के क्रम में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी राकेश रोशन उर्फ तिरो यादव के रूप में हुई।
जिसके पास से पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड का कुल 11 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के साथ मामला दर्ज कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें: स्विफ्ट डिजायर और ट्रक की टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल
आरोपी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया जाएगा।