गोड्डा में साइबर अपराध पर शिकंजा, पांच आरोपी गिरफ्तार

गोड्डा में साइबर अपराध पर शिकंजा, पांच आरोपी गिरफ्तार

Crackdown on cyber crime in Godda, five accused arrested

गोड्डा: जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में भागलपुर, बांका,

दुमका और गोड्डा के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 31 सिम कार्ड, 6 डेबिट कार्ड, स्मार्ट टीवी, दो कैमरे, बैंक बुक, पैन कार्ड और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से जिले में साइबर ठगी की घटनाएं बढ़ी थीं। अपराधी विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड का इस्तेमाल करके ठगी को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस अधीक्षक को सूचना मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने योजनाबद्ध तरीके से यह कार्रवाई की।

एसडीपीओ अशोक रविदास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों से बरामद दस्तावेज़ और उपकरणों की जांच की जा रही है।

इनसे जुड़े अन्य नेटवर्क का भी पता लगाया जाएगा। गोड्डा पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध पर बड़ी चोट माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें;रेलवे लाइन पार करते समय युवक की ट्रेन से कटकर मौत

पुलिस का संदेश
जिले की जनता को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।

साइबर ठगी से बचने के लिए अपने निजी डेटा और बैंकिंग जानकारी को साझा करने से बचें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?