पुष्पांजलि बस और हाईवा की जबरदस्त टक्कर, दर्जनों घायल
पुष्पांजलि बस और हाईवा की जबरदस्त टक्कर, दर्जनों घायल
Pushpanjali bus and truck collide fiercely, dozens injured
दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के भंडारो गांव के समीप शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे पुष्पांजलि बस और हाईवा ट्रक की जोरदार टक्कर में दर्जनों लोग घायल हो गए। पुष्पांजलि बस दुमका से हँसडीहा जा रही थी, जबकि हाईवा ट्रक हँसडीहा से दुमका की ओर आ रहा था। ओवरटेक के प्रयास के दौरान यह हादसा हुआ।
टक्कर की तीव्रता
टक्कर इतनी भयानक थी कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर की सूझबूझ से कई लोगों की जान बची। चालक ने ट्रक को सामने आते देख बस को सड़क किनारे गड्ढे में उतार दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
घायलों की सूची
घायलों में गुलशन खातून, मो. तसलीम अंसारी (42 वर्ष), वाहिद अंसारी (50 वर्ष), हमीदा बीबी (60 वर्ष), शकील अंसारी (12 वर्ष), केशव कुमार, अंकित चालक समेत कई लोग शामिल हैं।
इन सभी को गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के लिए इन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका भेजा गया।
स्थानीय लोगों की मदद
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। ग्रामीणों की तत्परता से राहत कार्य तेजी से संपन्न हुआ।
Also Read:विकास योजना को ले ग्रामसभा की बैठक आयोजित
पुलिस जांच में जुटी
रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों वाहनों को जब्त कर जांच में जुट गई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में हाईवा ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर (BR-51G-2865) और (BR-51G-2665) है।
रिपोर्ट: रमेश कुमार नोनीहाट