विकास योजना को ले ग्रामसभा की बैठक आयोजित
विकास योजना को ले ग्रामसभा की बैठक आयोजित
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/ बांका
गुरुवार को सबकी योजना सबका विकास के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पंचायत विकास योजना तैयार किए जाने हेतु पंजवारा पंचायत भवन में तृतीय ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया भोला पासवान ने की। ग्राम सभा में पहुंचे वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने अपने गांव टोले में सड़क,नाली निर्माण सहित अन्य विकास योजना का प्रस्ताव दिया।
वहीं इस दौरान कई ग्रामीणों ने राशन कार्ड ,पेंशन ,आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में भी अपनी शिकायतों को मुखिया एवं पंचायत सचिव के समक्ष रखा।
बैठक में माराटीकर के नरेश दास ने स्वच्छता अभियान के तहत बाल्टी वितरण होने के बाद भी उनके गांव में साफ सफाई एवं कूड़े का उठाव नहीं होने का मामला उठाया।
वहीं बैठक में कई जगह सोलर लाइट खराब होने ,एवं नलजल योजना से जुड़े मामले ग्रामीणों द्वारा उठाये गए।
मौके पर पंचायत सचिव राजेश कुमार रौशन, उपमुखिया प्रेमशंकर मांझी, विकास मित्र कैलाश दास,
तकनीकी सहायक लाल बहादुर यादव, वार्ड सदस्य मृत्युंजय कापरी, ग्रामीण मुस्तफा अंसारी, अनिल भगत, योगेंद्र दास, अनिल भगत ,दिलीप पासवान सहित अन्य मौजूद रहे।