देवगुरु विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस के शुभ अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

देवगुरु विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस के शुभ अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

दिनांक 26 दिसंबर 2024 को नोनीहाट रेलवे स्टेशन रोड स्थित देवगुरु विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया।

वीर बाल दिवस के अवसर पर देवगुरु विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का आरंभ वीर बजरंगबली के पूजन से हुआ।

देवगुरु विद्या मंदिर के कोर कमेटी के अध्यक्ष श्री विक्रांत ज्योति ने 26 दिसंबर को होने वाले वीर बाल दिवस की महत्ता पर अपनी बात रखते हुए कहा कि जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने अपने जीवन में कुछ सिद्धांत तय कर रखे थे। उस सिद्धांत के पालन के लिए उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए।

इसी प्रकार हर मनुष्य को अपने जीवन में कुछ सिद्धांत तय करने चाहिए और उसे सिद्धांत का पूरे साहस के साथ पालन करना चाहिए।

आज का दिन साहस, दृढ़ता और अपने विश्वासों के साथ साथ सिद्धांतों के प्रतिबद्धता के मूल्यों को जीवन में उतारने को सीख देता है।

खेलकूद देवगुरु विद्या मंदिर के प्राचार्य संदीप मंडल की निगरानी में संचालित हुआ। देवगुरु विद्या मंदिर कोर कमेटी के अध्यक्ष विक्रांत ज्योति, सचिव परेश चंद्र मंडल, कोषाध्यक्ष डॉ. उत्तम मंडल के उपस्थिति में संपन्न खेल प्रतियोगिता के दौरान शटल रन में बालिका वर्ग में प्रथम प्रेरणा कुमारी द्वितीय जयंती देहरी और तृतीय जोबामुनि किस्कू और पूजा कुमारी, बालक वर्ग में प्रथम तुलसीदास देहरी, द्वितीय सुखदेव देहरी और तृतीय स्थान मनीष कुमार मंडल, बैडमिंटन बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रेरणा कुमारी द्वितीय स्थान राखी कुमारी, बालक वर्ग में प्रथम स्थान तुलसीदास देहरी द्वितीय स्थान सुदेश देहरी तृतीय स्थान सूरज कुमार मंडल, लागोरी में प्रथम स्थान सुदेश देहरी का टीम एवं द्वितीय स्थान तुलसीदास देहरी का टीम, मेंढक दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पूजा कुमारी द्वितीय स्थान प्रेरणा कुमारी और तृतीय स्थान जयंती देहरी, बालक वर्ग में प्रथम स्थान सुदेश देहरी द्वितीय स्थान सुखदेव देहरी तृतीय स्थान मनीष कुमार मंडल, सर्कल कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रेरणा कुमारी का टीम द्वितीय स्थान राखी कुमारी का टीम, बालक वर्ग में प्रथम स्थान तुलसीदास देहरी का टीम द्वितीय स्थान सुदेश देहरी का टीम विजयी रहा।

इस प्रकार के और भी कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम को सफल करने में शिक्षक नवदीप कुमार मंडल, ललिता हेंब्रम, पूनम कुमारी, राधिका कुमारी, राकेश कुमार गृही, रीता हांसदा आदि ने अपना योगदान दिया | समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?