गोड्डाः मानसिक अवसाद से ग्रसित अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर दी जान
गोड्डाः मानसिक अवसाद से ग्रसित अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर दी जान
गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के पास सोमवार रात एक दुखद घटना घटित हुई,
जिसमें 55 वर्षीय आनन्द गोस्वामी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, आनन्द गोस्वामी मानसिक अवसाद से ग्रस्त थे और उनकी पत्नी की बीमारी के कारण वह लगातार तनाव में रहते थे।
मृतक के परिजनों ने मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी,
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
मामले की जांच जारी है और पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।