गवर्नर से ‘ग्लैडिएटर’: रघुवर दास की झारखंड में ‘पॉलिटिकल कमबैक’ की पटकथा तैयार!”

गवर्नर से ‘ग्लैडिएटर’: रघुवर दास की झारखंड में ‘पॉलिटिकल कमबैक’ की पटकथा तैयार!”

 

रांची। ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर रघुवर दास एक बार फिर झारखंड की राजनीति में धमाकेदार एंट्री करने की तैयारी में हैं। राजनीतिक गलियारों में गूँज है कि बीजेपी की झारखंड ब्रिगेड में एक बार फिर ‘कैप्टन’ बदलने का मूड बन रहा है।

 

बीजेपी को समझ आ गया है कि झारखंड में चुनावी ‘रण’ जीतने के लिए रघुवर दास की ‘रणनीति’ ही काम आ सकती है। माना जा रहा है कि आदिवासी वोट बैंक को साधने में बाबूलाल मरांडी का ‘गाना’ ज्यादा ‘हिट’ नहीं हुआ, इसलिए अब पुराने खिलाड़ी को वापस मैदान में उतारा जा रहा है।

पिछले चुनावी आंकड़ों के मुताबिक, रघुवर दास ने अकेले दम पर 25 सीटें दिलाईं थीं, जबकि इस बार बीजेपी और आजसू मिलकर भी बमुश्किल 60 सीटों पर लड़ पाई। 2024 में ‘हेमंत स्टाइल’ का तोड़ निकालने के लिए बीजेपी ने फिर से ‘रघुवर कार्ड’ खेलने की ठानी है।

 

‘इस्तीफे’ की सीढ़ी से सत्ता की सीढ़ी तक

विशेषज्ञों का कहना है कि रघुवर दास को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष या किसी बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार किया जा रहा है। कुछ ने तो यह तक भविष्यवाणी कर दी है कि जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास भी अपने पद से इस्तीफा देकर उनके लिए सीट खाली कर सकती हैं।

 बीजेपी को भरोसा है कि रघुवर दास का ‘गवर्नर से ग्लैडिएटर’ अवतार पार्टी को नई ऊर्जा देगा।

Also Read: IRCTC ने फरवरी 2024 से प्राइवेट ट्रेनों में मुआवजा कर रखा बंद,  RTI  में हुआ खुलासा

अब सवाल यह है कि क्या रघुवर दास का यह ‘कमबैक’ बीजेपी को झारखंड के सिंहासन तक ले जाएगा या नहीं? झारखंड की राजनीति में यह ड्रामा जारी रहेगा, लेकिन एक बात तय है— ‘इस बार का खेल, सबका मेल या सिर्फ घुवर का सेल!’

 

अमान खान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?