सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव संपन्न, रांची के वीसी और गणमान्य अतिथि हुए शामिल

सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव संपन्न, रांची के वीसी और गणमान्य अतिथि हुए शामिल

निरंजन कुमार सिन्हा दिल में बसे है:छात्रों के परिजन

गोड्डा, मेहरमा:

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर में स्थित सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी, रांची के कुलपति प्रो. तपन कुमार शांडिल्य, डॉक्टर राधेश्याम, पुलिस निरीक्षक हरि किशोर मंडल, और चेयरमैन के पुत्र शिवम सिन्हा व सुमित सिन्हा समेत कई गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के दौरान मीडिया ने छात्रों के अभिभावकों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने स्कूल के चेयरमैन निरंजन कुमार सिन्हा की सराहना करते हुए कहा कि वह एक ईमानदार और प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं। एक समय में चाय बेचने वाले निरंजन कुमार सिन्हा आज शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बन चुके हैं। उन्होंने सालाना घाटे के बावजूद छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की है।

मौके पर मनोहर प्रसाद राम ने घोषणा की कि भविष्य में सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल विकलांग और नेत्रहीन बच्चों की शिक्षा का दायित्व भी उठाएगा।

अन्य वक्ताओं ने कहा कि इस स्कूल में बच्चों को सबसे कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है, और आने वाले समय में यह शुल्क और भी कम किया जाएगा।

Also Read गोड्डा और झारखंड में होगा औद्योगिक क्रांति का आगाज़: मंत्री संजय प्रसाद यादव

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। अतिथियों ने छात्रों के प्रयासों और स्कूल के प्रबंधन की सराहना की।

 

—राधेश्याम, गोड्डा

(समाचार आजतक)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?