नोनीहाट बाजार में चार दुकानों में चोरी, व्यापारी वर्ग में हड़कंप

नोनीहाट बाजार में चार दुकानों में चोरी, व्यापारी वर्ग में हड़कंप

नोनीहाट। हँसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट बाजार में शनिवार देर रात चार दुकानों में चोरी की घटना ने व्यापारियों में खौफ पैदा कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने एक मोबाइल दुकान सहित अन्य दुकानों का ताला तोड़कर कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर लिया।

दुकानदार रमेश कुमार की दुकान से चोरी
मोबाइल दुकानदार और पत्रकार रमेश कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार शाम दुकान बंद कर घर चले गए।

लेकिन रविवार सुबह जब दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि ताला टूटा पड़ा है और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। दुकान से 1 लैपटॉप, 4 मोबाइल, 18 ब्लूटूथ हेडफोन, 7 ब्लूटूथ स्पीकर, 5 चार्जर और ₹2000 नगद की चोरी हुई है।

अन्य दुकानों का भी बुरा हाल
दूसरे दुकानदार विजय चौरसिया की दुकान से चोरों ने सिगरेट और पान मसाले की चोरी की। वहीं पोल्ट्री फार्म के मालिक निवारण चौधरी ने बताया कि उनकी दुकान से ₹3000 नगद चोरी हुए हैं।

चौथी दुकान में ताला टूटने की सूचना है, लेकिन चोरी का आकलन नहीं हो सका।

सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने दी जानकारी
घटना की जानकारी सबसे पहले सुबह टहलने निकले लोगों ने देखी और दुकानदारों को सूचित किया।

आनन-फानन में सभी दुकानदार घटनास्थल पर पहुंचे और हँसडीहा थाना को मामले की सूचना दी।

पुलिस पिकेट न होने से बढ़ी चोरियों की वारदात
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि नोनीहाट बाजार में पुलिस पिकेट नहीं होने के कारण चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लगभग एक दशक पहले चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस पिकेट लगाया गया था, लेकिन अब उसे हटा लिया गया है। हँसडीहा थाना की गश्ती जीप भी कभी-कभार ही पेट्रोलिंग करती है, जिससे चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है।

व्यापारियों ने की पुलिस पिकेट की मांग
घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से बाजार में पुनः पुलिस पिकेट स्थापित करने की मांग की है। घटना की लिखित शिकायत रमेश कुमार और अन्य दुकानदारों ने हँसडीहा थाना में दर्ज कराई है।

Also Readअडानी के भ्रष्टाचार और मणिपुर की त्रासदी पर मोदी सरकार चुप क्यूं?: प्रदीप

हँसडीहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर चोरों को पकड़ा जाएगा।

रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?