गरीबी की बेड़ियों में जकड़ा परिवार, मुंबई में दम तोड़ने वाले बेटे का शव गांव लाने की गुहार
गरीबी की बेड़ियों में जकड़ा परिवार, मुंबई में दम तोड़ने वाले बेटे का शव गांव लाने की गुहार
महगामा प्रखंड के कोयला निवासी इरशाद मंसूरी का मुंबई में निधन, परिवार को मदद की दरकार
महगामा प्रखंड के कोयला गांव निवासी कलीम मंसूरी के पुत्र 24 वर्षीय इरशाद मंसूरी का निधन मुंबई के जे. जे. अस्पताल, नागपाड़ा में इलाज के दौरान हो गया। इरशाद मुंबई में रहकर सिलाई का काम करते थे। अचानक हुए इस निधन से परिवार पर गहरा संकट आ गया है।
परिवार अत्यंत गरीब है और शव को गांव लाने के लिए आर्थिक सहयोग और सरकारी मदद की आवश्यकता है। मृतक के परिवार ने माननीय श्रम नियोजन मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव से अपील की है कि शव को गांव तक लाने का प्रबंध कराया जाए।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे सिंह से भी परिवार ने गुहार लगाई है कि इस दुखद घड़ी में सरकार सहायता प्रदान करे।
परिवार की अपील:
शव को गांव तक लाने का प्रबंध जल्द से जल्द किया जाए ताकि परिवार अंतिम संस्कार कर सके और मृतक को श्रद्धांजलि दे सके।
Also Read:गोड्डा और झारखंड में होगा औद्योगिक क्रांति का आगाज़: मंत्री संजय प्रसाद यादव
जिला उपायुक्त गोड्डा से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है।