गोड्डा: बाइक चोरी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, थाना प्रभारी निलंबित
गोड्डा: बाइक चोरी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, थाना प्रभारी निलंबित
गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी और उसके पार्ट्स की अवैध बिक्री के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो गैरेज मिस्त्री, मो. जिब्राइल और मो. छोटू, तथा एक सहयोगी अशोक शर्मा शामिल हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने गझंडा फाटक के पास एक टेंपो को रोका, जिसमें चोरी की बाइक और उसके कई पार्ट्स पाए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले झूठ बोलते हुए बाइक की मरम्मत का बहाना बनाया, लेकिन सख्ती बरतने पर उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।
इस मामले में बलबड्डा थाना के इंस्पेक्टर हरिकिशोर मंडल और एसआई शिव कुमार समेत कई अधिकारियों ने कार्रवाई की। इस बीच, रैकेट को कथित रूप से “मैनेज” करने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
Also Read:गोड्डा रेलवे स्टेशन: विकास की नई इबारत, राजस्व और यात्री संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि
गोड्डा एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अपराधियों और अपराध में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
Also Read:गोड्डा में गांधी मैदान के पीछे खुला नगर परिषद का निशुल्क विश्राम गृह (रैन बसेरा)